जम्मू, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । करगिल विजय दिवस के अवसर पर सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार ने ध्रुव युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और भारतीय सशस्त्र बलों के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उन दिग्गजों से बातचीत की जो अपने साहस और समर्पण की विरासत के माध्यम से हमें प्रेरित करते रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है
प्रारम्भ में इसे घुसपैठ माना गया था और दावा किया गया कि इन्हें कुछ ही दिनों में बाहर कर दिया जाएगा लेकिन नियंत्रण रेखा की रेकी के बाद इन घुसपैठियों के नियोजित रणनीति के बारे मे पता चला जिससे भारतीय सेना को एहसास हो गया कि हमले की योजना बहुत बड़े पैमाने पर की गई है। इसके बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय नाम से 2,00,000 सैनिकों को कारगिल क्षेत्र मे भेजा। यह युद्ध आधिकारिक रूप से 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ। इस युद्ध के दौरान 527 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया और 1400 के करीब घायल हुए थे।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह