WORLD

सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ‘नेपाल सेना के जनरल’ की मानद उपाधि से सम्मानित

नेपाली सेना के प्रधान सेनापति की मानद उपाधि ग्रहण करते जनरल उपेन्द्र द्विवेदी

काठमांडू, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने गुरुवार को भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को नेपाली सेना के जनरल की मानद उपाधि प्रदान की। पांच दिवसीय दौरे पर बुधवार को नेपाल पहुंचे जनरल द्विवेदी को काठमांडू स्थित राष्ट्रपति आवास में एक विशेष समारोह के दौरान यह सम्मान प्रदान किया गया।

राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को राष्ट्रपति पौडेल ने नेपाली सेना के जनरल की मानद उपाधि से सम्मानित किया। समारोह के दौरान उन्हें एक तलवार और स्क्रॉल भी भेंट किया गया। साथ ही उन्हें नेपाली सेना के प्रधान सेनापति द्वारा पहनी जाने वाली जनरल रैंक की टोपी पहनाई गई। इस दौरान जनरल द्विवेदी नेपाली सेना के परिधान में मानद उपाधि ग्रहण करने पहुंचे।

यह प्रथा एक दूसरे देश के सेना प्रमुखों को मानद उपाधि से सम्मानित करने की सात दशक पुरानी परंपरा का अनुसरण करती है। भारत के पहले फील्ड मार्शल जनरल केएम करिअप्पा 1950 में इस उपाधि से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय सेना प्रमुख थे। आगामी दिसंबर में नेपाली सेना के नवनियुक्त प्रधान सेनापति जनरल अशोक सिग्देल को नई दिल्ली में एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारतीय सेना के जनरल की मानद उपाधि से सम्मानित करेंगी।

समारोह के बाद जनरल द्विवेदी ने नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जनरल द्विवेदी ने उन्हें दिए गए सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top