शिमला, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रथम कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा की याद में हर साल 14 जनवरी को सशस्त्र सेना का भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में सोमवार को शिमला स्थित आर्मी ट्रेनिंग कमांड (आरट्रेक) में नौवें वेटरन्स डे पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल देवेन्द्र शर्मा, जनरल अफसर कमांडिंग-इन-चीफ ने चार पूर्व सैनिकों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में कर्नल केएस मंटा, कर्नल राजेश कुमार शर्मा, लिपिक मनीष कुमार और नायक अमर चंद शामिल हैं।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल देवेन्द्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रथम कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा 1953 में आज ही के दिन सेवानिवृत्त हुए थे। उनके अद्वितीय योगदान और राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस न केवल पूर्व सैनिकों की सेवाओं को याद करने का अवसर है बल्कि इसे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनाया गया है।
कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किए गए पूर्व सैनिकों ने इस अवसर को अपने जीवन का गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी सेना उनके योगदान को याद कर उन्हें सम्मानित कर रही है, जो उनकी सेवाओं का सच्चा मूल्यांकन है। एक पूर्व सैनिक ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि वर्दी पहनने का हमारा सपना आज भी सम्मानित हो रहा है। यह न केवल हमें बल्कि नए सैनिकों और सेना में शामिल होने की तैयारी कर रहे युवाओं को भी प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर आरट्रेक परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। उपस्थित जनसमूह में पूर्व सैनिक, उनके परिवार और सैन्य अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संवादात्मक सत्र आयोजित किए गए, जिनमें पूर्व सैनिकों ने अपनी सेवा के अनुभव साझा किए।
लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा ने कहा कि भूतपूर्व सैनिक दिवस की शुरुआत 2016 में हुई थी और तब से हर साल इसे भव्य रूप से मनाया जा रहा है। इस दिन का उद्देश्य न केवल पूर्व सैनिकों को सम्मानित करना है बल्कि युवाओं को सेना के प्रति प्रेरित करना और देश की सेवा में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।
कार्यक्रम के अंत में लेफ्टिनेंट जनरल देवेन्द्र शर्मा ने सभी पूर्व सैनिकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि आपकी सेवाएं देश की रक्षा के लिए अतुलनीय हैं। सेना आपके हर योगदान को याद रखेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा