जबलपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना द्वारा आयोजित सूर्या हाफ मैराथन के माध्यम से शहर में आम सिविलियंस को भारतीय सेना से रू-ब-रू कराने और देश की एकता, अखंडता, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सद्भाव का संदेश देने आज कोबरा ग्राउण्ड से एक साथ दौड़ेगें भारतीय सेना के जवान के साथ सिविलियंश और देगें स्वस्थ्य जीवन और समृद्ध जीवन का संदेश। 17 नवम्बर को सुबह 6 बजे से रिज रोड़ स्थित कोबरा ग्राउण्ड से सूर्या हाफ मैराथन की शुरूआत होगी जो तीन श्रेणीयों 5 कि.मी., 10 कि.मी. एवं 21 कि.मी. की दूरी तय करते हुए होशियार गेट (माल रोड़), सेन्ट थामस स्कूल चौक, माता मरियम चौक, द माल चौक, समन्वय चौक रोड़, टैगोर गार्डन, बिरमानी पेट्रोल पंप, अब्दुल हमीद चौक, कटंगा के फ्लाई ओव्हर के नीचे, हवाबाग कॉलेज रोड़, बंदरिया तिराहा, रामपुर चौक, शक्ति भवन रोड़, नयागांव रोड़ जलपरी होते हुए वापसी कोबरा ग्राउण्ड में ही समाप्त होगी, जहॉं पर विजयी धावकों को सम्माननीय अतिथियों द्वारा मंच पर बुलाकर पुरूस्कार वितरण किये जायेगें।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक