काकचिंग (मणिपुर), 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर के काकचिंग जिले के हियांगलाम थाना क्षेत्र के सेक्मैजिन हंगूल मयाई लीकाई क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं।
बरामद हथियारों में 7.62 एसएलआर (बिना मैगजीन), एसबीबीएल गन, देशी 9 मिमी पिस्टल (मैगजीन सहित), देशी .32 पिस्टल, तीन 36 हैंड ग्रेनेड और दो आर्मिंग रिंग (डिटोनेटर के बिना), ट्यूब लॉन्चिंग, तीन 9 मिमी लाइव गोलियां, दो 12 बोर कारतूस, 10 एके राइफल के फायर किए गए खाली केस, दो सामान्य स्टन शेल, एक टियर स्मोक शेल, एक टियर गैस ग्रेनेड, एक स्टन ग्रेनेड, एक केनवुड वायरलेस सेट, एक पॉवर लिंक सोलर नैनो रॉयल टॉर्च, दो बीपी कवर (वेस्ट), टैक्टिकल बूट्स दो जोड़ी, एक बीपी हेलमेट शामिल हैं।
सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन को गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया। बरामद सामानों की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश