HEADLINES

आर्मेनिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को आर्मेनिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल का अभिवादन करते हुए

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आर्मेनिया के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आर्मेनिया की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष एलेन सिमोनियन के नेतृत्व में सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति मुर्मु ने भारत और आर्मेनिया के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंधों तथा लोकतंत्र के साझा मूल्यों पर आधारित बहुमुखी समकालीन संबंधों को याद किया।

राष्ट्रपति ने वैश्विक बहुपक्षीय मंचों पर दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग पर भी ध्यान दिया तथा आर्मेनिया की अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की सदस्यता और तीनों वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलनों में उसकी भागीदारी की सराहना की।

राष्ट्रपति ने हमारे विभिन्न विकास साझेदारी कार्यक्रमों के माध्यम से आर्मेनिया में क्षमता निर्माण और कौशल विकास में योगदान जारी रखने की भारत की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार का विस्तार करने और दोनों देशों के बीच भौतिक और वित्तीय संपर्क बढ़ाने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।

राष्ट्रपति ने कहा कि नियमित संसदीय वार्ता एक दूसरे की शासन प्रणालियों और कानूनों की समझ बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि आर्मेनियाई संसदीय प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top