Jammu & Kashmir

पूर्व सैनिकों द्वारा मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

जम्मू, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रियासी में भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। नगर के मुख्य बस अड्डे के पास बनी सैनिक सराय में सेना के पूर्व सैनिकों ने इस दिन को मनाया। मौके पर आए हुए एनसीसी कैडेट्स को इस दिन के बारे में जानकारी दी गई।

पूर्व सैनिकों और एनसीसी कैडेट्स ने एक साथ मिल कर दुकानदारों और स्थानीय लोगों को झंडा दिवस का स्टीकर दिए। दुकानदारों ने सैनिक वेलफेयर के लिए विद्यार्थियों की तरफ से लाए गए दान पात्र में इच्छा अनुसार दान डाला। मौके पर जूनियर असिस्टेंट वरुण देव सिंह, केवल कृष्ण शर्मा, कैप्टन अंग्रेज सिंह, कैप्टन प्रीतम सिंह,कैप्टन अमर सिंह, पवन शर्मा मौजूद रहे। सभी ने एक साथ मिल कर बाजार का दौरा भी किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top