जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में चिकित्सा कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सशस्त्र बल तैनात किए गए हैं। यह कदम कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के बाद उठाया गया है, जिसने देश भर के लोगों और सरकारों को आंदोलित कर दिया है।
अस्पताल के आपातकालीन सेक्शन में सशस्त्र सीमा बल के कर्मियों को तैनात किया गया है। अभी 10 कर्मी तैनात किए गए हैं लेकिन निकट भविष्य में यह संख्या 30 तक बढ़ सकती है। यह भी बताया गया है कि जम्मू क्षेत्र के अन्य अस्पतालों में भी सशस्त्र कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
——————-
(Udaipur Kiran) / सुमन लता / सुनीत निगम