HEADLINES

विकसित भारत के लिए चार इंजन वाला बजट : अर्जुन राम मेघवाल

गुवाहाटी: मंगलवार को राजधानी दिसपुर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल।

गुवाहाटी, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कानून, न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए केंद्रीय बजट एक रोडमैप है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 चार प्रमुख इंजन पर आधारित है-कृषि विकास, निवेश, एमएसएमई को बढ़ावा और निर्यात व औद्योगिक विकास।

केंद्रीय मंत्री मेघवाल मंगलवार को राजधानी दिसपुर स्थित लोकनिर्माण विभाग कन्वेंशन हॉल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहला इंजन कृषि विकास है, जिसमें पूर्वोत्तर और असम के किसानों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। दूसरा इंजन निवेश है, जो सार्वजनिक और निजी दोनों तरह के निवेश को प्रोत्साहित करेगा। सरकार रेलवे, अस्पतालों और बुनियादी ढांचे पर भारी निवेश कर रही है, जिससे रोजगार और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। तीसरा इंजन एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करने के लिए है, जिसमें ऋण की सीमा बढ़ाने और नई परिभाषाएं लागू करने जैसे कदम उठाए गए हैं। चौथा इंजन निर्यात को बढ़ावा देने और औद्योगिक विकास को गति देने के लिए रखा गया है।

उन्होंने कहा कि भारत इंडस्ट्री 4.0 के दौर में प्रवेश कर चुका है, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, थ्रीडी प्रिंटिंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी तकनीकों को बजट में विशेष रूप से स्थान दिया गया है। असम के विकास पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य को बजट में पहले की तुलना में अधिक वित्तीय आवंटन मिला है। अमृत भारत योजना के तहत 60 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है, जबकि उड़ान योजना के तहत हवाई संपर्क में सुधार किया जाएगा।

महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में सफल रही है। कोविड और रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद महंगाई को काबू में रखा गया है। उन्होंने विपक्ष की आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि सरकार कृषि, एमएसएमई और मध्यवर्ग को कर राहत देकर व्यापक आर्थिक सुधार लागू कर रही है।

इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया, असम सरकार के मंत्री चंद्रमोहन पटवारी, अजंता नेओग आदि भी मौजूद रहे।

——————-

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top