Haryana

सिरसा: रानिया हलके के विकास में कोई कमी नहीं छोडूंगा: अर्जुन चौटाला

रानिया विधायक अर्जुन चौटाला  हलके का धन्यवादी दौरे के दाैरान
रानिया विधायक अर्जुन चौटाला  हलके का धन्यवादी दौरे के दाैरान संबाेिधात करते्

रानिया विधायक अर्जुन चौटाला ने किया हलके का धन्यवादी दौरा

सिरसा, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हलके के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। रानिया हलके में अब तक जो विकास नहीं हुआ है, उसके लिए वे व्यक्ति व विधायक होने के नाते सीएम नायब सिंह सैनी से मिलेंगे और ग्रांट जारी करवाने की मांग करेंगे। रानिया हलके के विधायक अर्जुन चौटाला आज रानिया हलके के धन्यवादी दौरे में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आज हलके के गांव पंजुआना से अपने दौरे की शुरूआत की।

गांव शेखुपुरिया, फतेहपुर नियामत खां, मोड़ावाली, पीरखेड़ा, जोधपुरिया, दारेवाला, बुखाराखेड़ा, खारिया, मैहनाखेड़ा, कुस्सर, खाजाखेड़ा, गिदड़ा, घोड़ावाली, चक्कां, भूना, खाईशेरगढ़,भागसर, पन्नीवाला मोटा, खुईया नेपालपुर, कर्मगढ़ व साहुवाला में गए और विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने के लिए जनता का धन्यवाद किया। विधायक ने कहा कि आप लोगों ने मुझे भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा में भेजा है, इसके लिए मैं आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं। आप लोगों ने मुझ पर जो विश्वास किया है, मैं उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा।

मैं पांच साल तक आप लोगों की सेवा करता रहूंगा। किसी भी काम के लिए आप मुझसे किसी भी वक्त मिल सकते हैं। मेरे घर के दरवाजे आप लोगों के लिए हमेशा खुल रहेंगे। विधायक चौटाला ने कहा कि रानिया हलके में विकास के बहुत काम होने बाकी हैं। इसके लिए मैं जल्द ही सीएम से मिलकर विकास के लिए ग्रांट देने की डिमांड रखूंगा ताकि रानिया हलके को विकास में नंबर वन बनाया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों को धनतेरस, दिवाली व गुरुपर्व की बधाई दी और कहा कि यह पर्व आपके जीवन में खुशियां लेकर आए। इस अवसर पर उनके साथ धर्मवीर नैन, राम कुमार नैन, जसवीर जस्सा,सुभाष नैन, गुरप्रीत गिल, रमन मेहता व अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर

Most Popular

To Top