Jharkhand

अर्जुन बैठा मेमोरियल वुडबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न

वुडबॉल प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी

रांची, 4 मई (Udaipur Kiran) । रांची जिला वुडबॉल संघ और रिलेशन की ओर से रांची के स्थानीय जयपाल सिंह स्टेडियम में एक दिवसीय इंडिविजुअल स्व अर्जुन बैठा मेमोरियल वुडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

रविवार को आयोजित हुए प्रतियोगिता में रांची जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए वुडबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ अनिल कुमार, झारखंड राज्य वुडबॉल संघ के सचिव गोविंद झा,रांची जिला वुडबॉल संघ के सचिव सह रिलेशन के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी दीपक वर्मा, रिंकू वर्मा ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सरवर अंसारी, आशुतोष कुमार,

सौरभ कुमार मनमोहन सुंडी, राजेश गोप, रितेश कुमार,नदीम खान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं

बालक वर्ग में -प्रथम देवपुजन ठाकुर, द्वितीय- मयंक सिंह, तृतीय: विक्रम कुमार, चतुर्थ- अजीत गोप,

वहीं बालिका वर्ग में – प्रथम – प्रभा मांझी, द्वितीय- अनुष्का कुमारी,तृतीय – नीतू मांझी और चौथे स्थान पर रानी कुमारी रही।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top