Sports

अर्जेंटीना लगातार दूसरे वर्ष फीफा पुरुष फुटबॉल रैंकिंग में शीर्ष पर

नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । फ़ुटबॉल विश्व चैंपियन अर्जेंटीना लगातार दूसरी साल फीफा रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हुई है।

गुरुवार को प्रकाशित रैंकिंग में केवल सीमित बदलाव हुए और नवंबर में पिछली रैंकिंग जारी होने के बाद से केवल 21 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए। अर्जेंटीना ने वर्ष के अंत में फ्रांस को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। जबकि यूरोपीय चैंपियन स्पेन ने पोडियम पूरा किया। शेष शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। शीर्ष दस टीमों के क्रम में, अर्जेंटीना, फ्रांस, स्पेन, इंग्लैंड, ब्राजील, पुर्तगाल, नीदरलैंड, बेल्जियम, इटली और जर्मनी है।

रैंकिंग जारी करते हुए फीफा ने कहा कि अंगोला, जिसने 2024 में सबसे अधिक मैच खेले, ने पिछले 12 महीनों में सबसे बड़ी प्रगति दर्ज की है। वो 32 स्थान ऊपर चढ़कर 85वें स्थान पर पहुंच गया। फीफा की अगली टीम रैंकिंग अप्रैल में प्रकाशित की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top