Bihar

अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने पेश की इंसानियत की मिसाल,हो रही है प्रशंसा

घायल बच्चे को गोद में लिये डीएसपी

पूर्वी चंपारण,31 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।जिला के अरेराज डीएसपी रंजन कुमार इंसानियत की अनोखी मिसाल पेश कर खुब प्रशंसा बटोर रहे है। डीएसपी ने सड़क दुघर्टना में घायल एक परिवार के सदस्यो को न केवल सड़क से उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया,बल्कि दुर्घटना में घायल एक माह के बच्चे स्वयं गोद में लेकर तुरकौलिया के बोरिंग चौक स्थित एबी अस्पताल में पहुंचे।

सबसे बड़ी बात तो यह है,कि उन्होने सभी घायलो के ठीक होने तक अस्पताल में ही मौजूद रहे।लिहाजा डीएसपी के इस मानवतावादी व्यवहार का लोग खुब प्रशंसा कर रहे है।मिली जानकारी के अनुसार अरेराज के दामोदरपुर निवासी जयप्रकाश शुक्ला अपनी पत्नी अमरीता देवी के साथ अपनी छोटी पुत्री का मोतिहारी से इलाज कराकर कार से अरेराज लौट रहे थे। इसी दौरान पशुरामपुर चौक के समीप एक गाड़ी से साइड लेने के दौरान कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गया। जिसमे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसी बीच मोतिहारी से लौट रहे एसडीपीओ रंजन कुमार ने सड़क किनारे कार में रोते चिल्लाते देखा तो तत्परता दिखाते हुए अपनी गाड़ी रोककर पहले कार से घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद डीएसपी रंजन कुमार ने गाड़ी से सभी घायलों व एक माह के बच्चे को गोद में लेकर खुद एबी हॉस्पिटल पहुंचे।जहां उन्होने खुद आईसीयू से लेकर ओटी तक लगातार दौड़ लगाते और घायलो का इलाज करवाते दिखे।जिसके लिए लोग उनकी प्रशंसा कर रहे है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top