Bihar

अररिया एसपी ने पलासी बरदबट्टा में घटना स्थल का लिया जायजा

अररिया एसपी ने पलासी बरदबट्टा में घटना स्थल का लिया जायजा

फारबिसगंज/अररिया , 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।अररिया के पलासी बरदबट्टा में पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार मंडल को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। इसको लेकर एसपी अमित रंजन ने आज घटना स्थल का जायजा लिया।

एसपी ने स्थानीय लोगों से गोली कांड की घटना से संबंधित जानकारी ली. साथ ही अपराधियों की गतिविधियों से संबंधित भी लोकेशन का भी जायजा लिया। एसपी ने मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को भी कई दिशा-निर्देश दिये। इस संदर्भ में अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top