Bihar

अररिया पुलिस ने साइबर अपराध को लेकर किया स्कूली छात्राओं को जागरूक

अररिया पुलिस ने साइबर अपराध को लेकर किया स्कूली छात्राओं को जागरूक

फारबिसगंज/अररिया, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।अररिया के बालिका उच्च विद्यालय में अररिया पुलिस ने छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। अररिया पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के निर्देश पर चलाया जा रहा इस अभियान के तहत स्कूलों और कॉलेजों में छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय और महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है.

जिला मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम ने साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं के बारे में जानकारी दी और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में छात्राओं को जागरूक किया.

उन्होने छात्रों को हनी ट्रैप और यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी और उन्होंने नेट बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग और अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा कर बचाव के उपायों भी साँझा किये ।वही, छात्रों को जागरूक कर बताया गया कि साइबर सुरक्षा के उपायों में किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निजी जानकारी साझा न करना, प्राइवेसी सेटिंग को सुरक्षित रखना, अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट न स्वीकारना और किसी भी संदिग्ध ऑफर और लिंक पर क्लिक करने से बचना बताया गया।

साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की सलाह भी दी गई। वही, अररिया साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top