Bihar

अररिया सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

अररिया/फारबिसगंज , 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। वही,अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ अररिया स्थित अपने आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनी।

कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था सांसद ने आवासीय परिसर के कार्यालय कक्ष में की थी। कार्यक्रम में भाजपा के नेता व युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत पेरिस ओलंपिक से की। इसके अलावा मोदी ने मैथ्स ओलंपियाड में जीत हासिल करने वाले भारतीय छात्रों को फोन कर बधाई दी। मोदी ने इसके अलावा फिर से लोगों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेने वाले अभियान के बारे में जागरुक किया। मोदी ने इसके साथ ही ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई के लिए एक विशेष केंद्र ‘मानस’ की भी चर्चा की। मोदी का यह 112वां और तीसरे कार्यकाल की दूसरी मन की बात प्रोग्राम था।

मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि हर महीने मोदी के मन की बात को पूरा देश सुनता है और उस पर अमल करता है।

भरगामा प्रखंड के पूर्व प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेन्दु उर्फ विजय यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने मन की बात में जो फिर से लोगों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेने वाले अभियान के बारे में जागरुक किया है जिससे पिछले कुछ वर्षों से तो पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के लिए सबका जोश हाई रहता है। गरीब हो, अमीर हो, छोटा घर हो, बड़ा घर हो, हर कोई तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करता है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top