Bihar

स्वच्छता ही सेवा अभियान के सफल संचालन को लेकर अररिया उप विकास आयुक्त ने की बैठक

स्वच्छता ही सेवा अभियान के सफल संचालन को लेकर अररिया उप विकास आयुक्त ने की बैठक
स्वच्छता ही सेवा अभियान के सफल संचालन को लेकर अररिया उप विकास आयुक्त ने की बैठक
स्वच्छता ही सेवा अभियान के सफल संचालन को लेकर अररिया उप विकास आयुक्त ने की बैठक

फारबिसगंज/अररिया , 11 सितंबर (Udaipur Kiran) ।अररिया उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में बैठक आयोजन किया गया. वही, बताया गया की स्वच्छता ही सेवा का आयोजन अररिया जिला में 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक किया जाना है। इस अभियान को सफल बनाने एवं स्वच्छता के क्षेत्र में आए बदलाव एवं उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाने हेतु जिला समन्वयक स्वच्छता, अररिया एवं संबंधित मीडिया कर्मी उपस्थित थे।

इस संबंध में जिला समन्वयक, स्वच्छता, अररिया द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा-2024 का थीम- स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता है, जिसका शुभारंभ 17 सितम्बर से जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा किया जाएगा। वही, इस अभियान के शुभारंभ के अवसर पर स्वच्छता रथ, सेल्फी प्वाइंट, नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इससे पूर्व 14 सितम्बर को गांव में स्वच्छता से संबंधित जागरूकता अभियान (जीविका/स्वच्छता पर्यवेक्षक), 15 सितम्बर को जिले के सभी गांव पंचायत जहाँ पर कचरा का ढेर वर्षों से हो उन स्थलों को चिन्हित करते हुए पोर्टल पर निबंधित करना – लॉउडस्पीकर के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जनमानस से अपील की और सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान अभियान एवं एक दीप स्वच्छता के नाम जलाने हेतु अपील करने संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

17 सितम्बर को जिला स्तर कार्यक्रम निर्धारित है। वहीं 18 सितम्बर को बिहार हमारा गौरव स्वच्छता हमारी पहचान चिन्हित धरोहर स्थल पर विशेष सांस्कृतिक उत्सव मनाया जायेगा, वही, 19 सितम्बर को जीविका के द्वारा सभी सामुदायिक संगठन में सफाई अभियान एवं स्वच्छता पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। फिर स्वच्छता कर्मीयों का स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन एवं स्वच्छता से संबंधित दौड प्रतियोगिता, विद्यालय परिसर की साफ सफाई, सामुदायिक स्वच्छता परिसर की साफ-सफाई, एक दीप स्वच्छता के नाम ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अन्तर्गत निर्मित परिसम्पत्ति पर जलाना, ग्रामीणों के द्वारा कचरा सेल्फी प्वाइंट का निर्माण,स्वच्छता दीप/रंगोली चश्मा बनाकर प्रदर्शन,विशेष ग्राम सभा का अयोजन कर ओ०डी०एफ०प्लस मॉडल गांव की घोषणा, जीविका के द्वारा स्वच्छता से संबंधित जागरूकता अभियान, गांव-गांव स्तर पर श्रमदान अभियान एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी/पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सम्मानित किए जाने सहित अन्य गतिविधि एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top