
अजमेर, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । बिजयनगर में नाबालिग स्कूली छात्राओं के साथ हुए दुष्कर्म और ब्लेकमैल कांड के विरोध में बुधवार को अरांई कस्बा रहा।
इस बीच मुस्लिम समुदाय ने भी रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और घटना की आड़ में स्थानीय निकाय प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई को रुकवाने की मांग की। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रैली निकाल कर कहा कि वे आरोपिताें के खिलाफ है। दोषियों को सजा दिलाने के पक्ष में हैं किन्तु इस घटना की आड़ में बिजयनगर स्थानीय निकाय प्रशासन की ओर से की जा रही बुलडोजर कार्रवाई को रोका जाना चाहिए। इससे मुस्लिम समुदाय के लोगों में भय व्याप्त है।
गौरतलब है कि इस घटना के बाद अजमेर व ब्यावर जिले में स्थानीय निकाय प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बहुत से इलाकों में जांच कर उन होटल, रेस्टोरेंट, बार व मीट की दुकानों पर बुलडोजर चलाने शुरू कर दिए जो कि अवैध या अनाधिकृत बने हुए थे। इससे हैरान होकर समुदाय विशेष के लोग एकत्र हो गए और प्रशासन से गुहार लगाने लगे।
उधर, सकल हिंदू समाज के आह्वान पर आज अंराई में स्वेच्छा से बाजार पूरी तरह से बंद रहा। घटना के विरोध में सकल हिंदू समाज ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। अराई थानाधिकारी भोपाल सिंह मय जाप्ता क्षेत्र में पूरी नजर बनाए हुए थे। विहिप, बजरंग दल सहित सभी संगठन आरोपिताें को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / संतोष
