HEADLINES

दिल्ली में बारिश के कारण एक्यूआई में सुधार, हटाई गईं ग्रैप-3 की पाबंदियां 

सीएक्यूएम

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली में बारिश के कारण प्रदूषण स्तर में सुधार हुआ है। इसको देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राजधानी में जारी ग्रेडेड रिस्पोंस एक्शन प्लान (ग्रैप)- तीन की पाबंदियां हटा दी हैं। शुक्रवार को आयोग की उपसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। ग्रैप 3 की पाबंदियां हटाए जाने के बाद दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अब निर्माण कार्य को मंजूरी होगी। साथ ही, बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल के वाहन बिना किसी रोकटोक के चल सकेंगे। दिल्ली सरकार ने इन वाहनों को सख्ती से रोकने के लिए 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। इनके अलावा पत्थर तोड़ने और खनन के काम को भी छूट मिलेगी। हालांकि ग्रैप एक औऱ दो की पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेगी।

आयोग के मुताबिक शुक्रवार शाम सात बजे राजधानी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 334 दर्ज किया गया। यह खराब श्रेणी में आता है। आयोग ने जारी एक बयान में कहा कि मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में बारिश और हवा चलने के कारण मौसम ऐसी ही बने रहने का अनुमान जताया है। आयोग ने कहा कि दिल्ली में ग्रैप -1 और ग्रैप -2 की पाबंदियां जारी रहेंगी।

क्या हैं ग्रैप तीन की पाबंदियां ग्रैप तीन की पाबंदियों में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल फोर व्हीलर गाड़ियों पर प्रतिबंध, दिल्ली में हल्के कमर्शियल गाड़ियों और डीजल ट्रकों की एंट्री पर रोक, गैर-जरूरी कंस्ट्रक्शन और तोड़फोड़ गतिविधियों पर पाबंदीहोटल और रेस्तरां में तंदूर में कोयला और लकड़ी के उपयोग पर रोक शामिल है। इसके साथ डीजल जनरेटर सेट का उपयोग केवल आपातकालीन परिस्थितियों में ही किया जा सकेगा, अस्वीकृत स्टैंडर्ड लिस्ट में शामिल ईंधन पर चलने वाले औद्योगिक संचालन पर पाबंदीसड़कों पर धूल को दबाने के लिए नियमित सफाई और पानी का छिड़काव किया जाएगा

वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद 16 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू की गई थीं। तीन दिन पहले ग्रैप चार की पाबंदियां हटा ली गई थी। उल्लेखनीय है कि 0-50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर होता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top