Gujarat

तीन महानगर पालिकाओं को मुख्यमंत्री शहरी सड़क योजना के लिए 255 करोड़ रुपये आवंटित करने की मंजूरी

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल

-राजकोट महानगर पालिका को 60.72 करोड़ रुपए और सूरत महानगर पालिका को 181.50 करोड़ रुपये

अहमदाबाद, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत राज्य की तीन महानगर पालिकाओं को मुख्यमंत्री शहरी सड़क योजना से कुल 255 करोड़ रुपये का आवंटन करने की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने सूरत महानगर पालिका को मौजूदा सड़कों को चौड़ा करने, नई सड़कें बनाने, फुटपाथ निर्माण, सीसी रोड तथा रोड कारपेट और री-कारपेट के विभिन्न 579 कार्यों के लिए 181.50 करोड़ रुपये आवंटित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत राज्य के महानगरों में नई सड़कें बनाने और मौजूदा सड़कों की मरम्मत सहित अन्य कार्यों के लिए स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना से सहायता प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस संदर्भ में शहरी विकास विभाग की ओर से उनके समक्ष प्रस्तुत किए गए तीन महानगर पालिकाओं के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री ने सूरत महानगर पालिका के अलावा राजकोट महानगर पालिका को शहरी सड़क के 12 अलग-अलग कार्यों के लिए 60.78 करोड़ रुपये आवंटित करने की मंजूरी दी है। उन्होंने गांधीनगर महानगर पालिका क्षेत्र में सड़क नवीनीकरण के कार्यों के लिए 12.84 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। राज्य सरकार के शहरी विकास विभाग द्वारा स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी सड़क योजना घटक से पिछले चार वर्षों में सूरत महानगर पालिका को 1493 कार्यों के लिए 740.85 करोड़ रुपए, राजकोट महानगर पालिका को शहरी सड़क के 29 कार्यों के लिए 168.94 करोड़ रुपये और गांधीनगर महानगर पालिका को 07 कार्यों के लिए 57.68 करोड़ रुपये सहित शहरी सड़क के कुल 1529 कार्यों के लिए 961.47 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top