Chhattisgarh

युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु 20 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम की स्थापना की मिली स्वीकृति

opan jim

जगदलपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के जनपद पंचायत जगलदपुर में युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु 20 ग्राम पंचायतों 1 अलनार 2 बिलोरी एक 3 चितलगुर 4 चोकावाडा 5 गरावण्डकला 6 गरावण्डखुर्द 7 गुमलवाड़ा 8 हल्बाकचोरा 9 हाटपदमुर 10 कलचा 11 कालीपुर 12 कवलीकला 13 कावापाल 14 खुटपदर 15 कुरंदी 16 नानगुर 17 नेतानार 18 सरगीपाल 19 तिरिया 20 उलनार में ओपन जिम की स्थापना की स्वीकृति जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव के प्रयासों से कलेक्टर जिला बस्तर के द्वारा जिला खनिज संस्थान न्यास, जिला बस्तर के पत्र क्रमांक/5506/ जि.पं./ प्रशा.स्वी./ डीएमएफटी/2024-25 जगदलपुर में प्रदान किया गया है।

उक्त कार्य जिसकी स्थापना कार्य ई-मानक पोर्टल (सीएसआईडीसी स्वीकृत दर) के माध्यम से किया जा रहा है। जिसकी गुणवत्ता का परिक्षण निर्धारण राइट्स लिमिटेड, दूसरी मंजिल, न्यू एनेक्सी, चर्चगेट रेलवे स्टेशन बिल्डिंग, चर्चगेट, मुंबई की कंपनी के द्वारा किया जाना है। कार्यालय जनपद पंचायत जगदलपुर के पत्र क्रमांक/3268/ दिनांक 12/07/2024 के द्वारा ओपन जिम उपकरणों की स्थापना कार्य के भौतिक सत्यापन हेतु विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की समिति गठन किया गया है। जो स्थल पर स्थापना के कार्यों का सत्यापन करेगे। ओपन जिम उपकरणों की स्थापना कार्य का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन होने के बाद ग्राम पंचायत के निवासरत युवाओं की समिति का गठन करते हुए ओपन जिम की संरक्षण हेतु गठित समिति को सुपूर्द किया जावेगा। जिसके लिये नीचे दर्शित पंचायतों 1 अलनार 2 बिलोरी एक 3 चितलगुर 4 चोकावाडा 5 गरावण्डकला 6 गरावण्डखुर्द 7 गुमलवाड़ा 8 हल्बाकचोरा 9 हाटपदमुर 10 कलचा 11 कालीपुर 12 कवलीकला 13 कावापाल 14 खुटपदर 15 कुरंदी दाे 16 नानगुर 17 नेतानार 18 सरगीपाल 19 तिरिया 20 उलनार में युवाओं से आवेदन आमंत्रित है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top