Uttrakhand

नई टिहरी पीजी कॉलेज को 15.6 लाख की स्वीकृति, वाटर कूलर और स्मार्ट क्लास की सुविधा जल्द बहाल

नई टिहरी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । पीजी कालेज नई टिहरी के छात्रसंघ और छात्रों की मांग पर जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने अनटाइड फंड से 15.6 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। बीते दिनों छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर 39 दिनों तक धरना दिया था, जिसके बाद डीएम दीक्षित ने 13 सितंबर को मौके पर पहुंचकर एबीवीपी के छात्रों से मुलाकात की और उन्हें मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए आंदोलन समाप्त कराया था।

मामले में डीएम दीक्षित ने बताया कि स्वीकृत धनराशि के तहत कालेज में 3 लाख 60 हजार रूपये से वाटर कूलर की व्यवस्था और 12 लाख रुपये से स्मार्ट क्लासों का निर्माण किया जाएगा। डीएम दीक्षित ने सम्बंधित अधिकारियाें को जल्द ही इन सुविधाओं काे बहाल करने के निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल

Most Popular

To Top