Uttrakhand

टिहरी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को मिली मंजूरी

Medical college will be established in Tehri soon: Upadhyay

देहरादून, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । टिहरी में एक नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस संबंध में आयोजित एक बैठक में विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि यह कदम प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

विधायक उपाध्याय ने कहा कि टिहरी की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए, इसे एक मेडिकल डेस्टिनेशन हब के रूप में विकसित किया जा सकता है। इस मेडिकल कॉलेज के खुलने से न केवल स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री और केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री की घोषणा के अनुरूप, राज्य सरकार राज्य के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (टीएचडीसी) अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निर्माण करेगा और बाद में इसे राज्य सरकार को सौंप देगा।

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि अस्पताल और मेडिकल कॉलेज एक ही परिसर में बनाए जाएंगे, जिससे दोनों के संचालन में आसानी होगी।

बैठक में मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य सलाहकार डाॅ. आनन्द मोहन रतूडी, जिला अधिकारी मयूर दीक्षित, उपजिला अधिकारी संजीव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. श्याम विजय, टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी तथा चिकित्सा शिक्षा के निदेशक डा. आशुतोष सायाना द्वारा प्रतिभाग किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top