देहरादून, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की ओर से प्रदेशभर में डिजिटल मेम्बरशिप के लिए आशीश नौटियाल को प्रदेश संयोजक और राजकुमार राज को सह संयोजक कुमाऊं मंडल व बलजीत सिंह को सह संयोजक गढ़वाल मंडल नियुक्त किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने बताया कि प्रदेशभर में पार्टी का डिजिटल मेम्बरशिप कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश संयोजक और मंडलवार सहसंयोजकों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने पार्टी संगठन की ओर से प्रदेश संयोजक और दोनों मंडलों के सह संयोजकों से उम्मीद करते हुए कहा कि पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार