देहरादून, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रकोष्ठ राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने प्रदेश अध्यक्ष ललित फर्स्वाण की संस्तुति पर राज्य में जिला व महानगर अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है।
यह जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने बताया कि कांग्रेस संगठन की ओर से सभी जिलाध्यक्षगणों से अपेक्षा की गई है कि वे कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जनजन तक पहुंचाने के साथ ही पार्टी संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें। उन्होंने बताया कि नैनीताल में मनोज बिष्ट, उधमसिंह नगर में जगदीप सिंह विर्क, काशीपुर में महेन्द्र चौधरी, हल्द्वानी महानगर में चन्दन भाकुनी, अल्मोड़ा में हरीश भट्ट, रानीखेत में महेश आर्य, बागेश्वर के लिए भूपेश ऐठानी, डीडीहाट के लिए ललित पाल, पिथौरागढ़ में कुडल सिंह महर, चम्पावत में खीमानन्द बिनवाल को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह चमोली में लक्ष्मण सिंह बिष्ट, रूद्रप्रयाग में शिव सिंह रावत, टिहरी में विजय पाल सिंह रावत, देवप्रयाग में कार्यालय प्रभारी गंभीर सिंह जयाडा, पुरोला सूर्य लाल, उत्तरकाशी में पपेन्द्र नेगी, पौड़ी में मुकेश बिष्ट, कोटद्वार में सूरज प्रकाश कान्ति, हरिद्वार ग्रामीण में अरुण चौधरी, देहरादून में रंजीत सिंह बाबी, ऋषिकेश महानगर जगजीत सिंह जग्गी को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार