Uttrakhand

उत्तराखंड में 18 नए औषधि निरीक्षकों की नियुक्ति

देहरादून, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सरकार ने औषधि निरीक्षक ग्रेड-2 के 18 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी नव-नियुक्त औषधि निरीक्षकों को शुभकामनाएं दीं।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि लोक सेवा आयोग व चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने ये नियुक्तियां की हैं। नव-नियुक्त अधिकारियों को दो वर्षों की परिवीक्षा अवधि पर तैनाती के बाद सभी को तत्काल तैनाती स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि नए औषधि निरीक्षकों की तैनाती से उत्तराखंड में नकली और अवैध दवा माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी। सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य में गैर-कानूनी रूप से बिकने वाली और घटिया गुणवत्ता वाली दवाओं की रोकथाम करना है।

उन्होंने कहा कि औषधि निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे क्षेत्रों में औषधि विक्रेताओं और कंपनियों की नियमित जांच करें और किसी भी अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई करें। डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि औषधि निरीक्षकों को आधुनिक तकनीकों और डिजिटल मॉनिटरिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा, जिससे बाजार में मिलने वाली सभी दवाओं की गुणवत्ता पर बारीकी से नजर रखी जा सके। सरकार अवैध रूप से बिकने वाली एंटीबायोटिक्स, पेन किलर्स और अन्य नियंत्रित दवाओं की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

नव-नियुक्त औषधि निरीक्षक और तैनाती स्थल

नव-नियुक्त औषधि निरीक्षक निधि शर्मा व शुभम कोटनाला को उधमसिंहनगर, विनोद पंवार देहरादून, हार्दिक भट्ट चमोली, गौरव कुकरेती व निशा रावत एफडीए मुख्यालय, अनुजा उप्पल नैनीताल, निधि रतूड़ी देहरादून, सीमा बिष्ट चौहान पौड़ी, नेहा हरिद्वार, अमित कुमार आजाद रुद्रप्रयाग, रिशभ धामा टिहरी, हरिओम सिंह हरिद्वार, पंकज पंत पिथौरागढ़, पूजा रानी बागेश्वर, पूजा जोशी अल्मोड़ा, हरिता चम्पावत व मो. ताजिन को उत्तरकाशी जिले में तैनाती दी गई है।

—-

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top