Assam

प्रादेशिक इंजीनियरिंग कॉलेजों के 93 सहायक प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे

गुवाहाटीः सहायक प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र सौंपते असम के शिक्षा मंत्री डॉ. रणोज पेगु

-डॉ. रनोज पेगु ने किसान पंजीकरण कराने का किसानों से किया आह्वान

गुवाहाटी, 10 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम के शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगु ने राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों के 93 सहायक प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह बहुप्रतीक्षित भर्ती सात साल के अंतराल के बाद पूरी हुई है। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन गुवाहाटी के खानापाड़ा स्थित असम प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज में किया गया था।

मंत्री ने कहा कि इन नई नियुक्तियों को साकार होते देखना उत्साहजनक है। उन्होंने नव नियुक्त शिक्षकों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020) के क्रियान्वयन में अग्रणी भूमिका निभाने और 21वीं सदी की तकनीकी प्रगति को अपनाने का आह्वान किया।

उन्होंने सभी को बधाई देते हुए असम में तकनीकी शिक्षा के भविष्य को संवारने की उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।

एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. रनोज पेगु ने कहा कि अब से पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पीएम किसान लाभार्थी किसानों के लिए किसान पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए, पीएम किसान लाभार्थियों से अनुरोध किया जाता है कि वे जल्द से जल्द अपनी कृषि भूमि के जमाबंदी दस्तावेज, आधार कार्ड और आधार से जुड़ा फोन नंबर लेकर अपने नजदीकी सामूहिक सेवा केंद्र (सीएसजी) पर जाकर किसान पंजीकरण कराएं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top