शिमला, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देशभर के हजारों युवाओं के लिए इस धनतेरस का दिन नई उम्मीद और खुशियां लेकर आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आयोजित रोजगार मेलों में 51 हजार से अधिक युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न प्रतिष्ठानों में स्थायी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे गए। मुख्य कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में हुआ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आभासी माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरण का शुभारंभ किया और नवनियुक्त युवाओं को संबोधित किया।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी गेयटी थियेटर में रोजगार मेले का आयोजन हुआ जिसमें 359 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर थे। इस दौरान युवाओं को डाक विभाग, सीमा सुरक्षा बल, बैंक, विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी विभाग, और एसजेवीएनएल जैसे विभागों में स्थाई नियुक्ति प्रदान की गई। केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने नियुक्ति प्राप्त युवाओं को शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र की सेवा के लिए संकल्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद प्रोफेसर सिकंदर कुमार भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि हिमाचल प्रदेश के निदेशक डाक सेवाएं, बिशन सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला