Uttrakhand

रोज़गार मेले में 162 चयनित उम्मीदवारों को सौंपे नियुक्ति पत्र

चयनित उम्मीदवाराें काे नियुक्त पत्र साैंपते केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा।

देहरादून, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

देहरादून के सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम में राजस्व विभाग, सीबीआईसी द्वारा शनिवार को ‘रोजगार मेले’ के 15वें चरण का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजन को संबोधित किया और देश भर के 47 स्थानों पर 51,000 से अधिक चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्रीअजय टम्टा ने 13 विभिन्न विभागों सीबीआईसी, भारतीय वन सर्वेक्षण, बैंक ऑफ बड़ौदा, ईपीएफओ, एम्स, पीसीडीए, एफसीआई, रेलवे आदि द्वारा चयनित 162 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। अजय टम्टा ने नव नियुक्त कर्मियाें काे शुकामनाएं दी व ईमानदारी और लगन से देश की सेवा करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सीजीएसटी मेरठ जोन के मुख्य आयुक्त संजय मंगल, सीजीएसटी देहरादून के प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन और आयुक्त (सीजीएसटी अपील्स), अनिल चौधरी स्थानीय विधायक खजान दास और सविता कपूर आदि माैजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top