Bihar

समारोह आयोजित कर शिक्षकों को दिए गए नियुक्ति पत्र

नियुक्ति पत्र बांटते अतिथि

भागलपुर, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन की ओर से रविवार को टाउन हॉल में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 8 सौ से जायदा नवनियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र मिलते ही नव नियुक्त शिक्षकों के चेहरे खिल उठे और सभी नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों ने बिहार सरकार को धन्यवाद दिया।

टाउन हॉल में प्रारंभिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल के हाथों तृतीय चरण का नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। वहीं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान भाजपा के बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, एमएलसी डॉक्टर एनके यादव, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव सहित जिले के अन्य पदाधिकारी के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top