Bihar

जिला के 21 नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

जिला के नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को दिया गया नियुक्ति पत्र
जिला के नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को दिया गया नियुक्ति पत्र
जिला के नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

फारबिसगंज/अररिया, 29 मार्च (Udaipur Kiran) ।अररिया -फारबिसगंज अनुमंडल एवं जिला के सभी प्रखंड एवं अंचल के नवनियुक्त 21 सहायक उर्दू अनुवादकों के बीच आज शनिवार को अररिया परमान सभागार में समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।

सर्वप्रथम उपस्थित पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को उनके कार्य क्षेत्र के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। साथ ही साथ नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी को अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अररिया जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के नितेश कुमार पाठक, प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू कोषांग के जुल्फकार अली, सहायक कोषागार पदाधिकारी नुरुल हक, उर्दू अनुवादक ताजीम अहमद एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादक ओसम साबिर, गुलाम सरवर, नगमा वहदत, मो० तबीब आजाद, मो० रेहान, मो० इस्तियाक, मो० अबुल कलाम आजाद, मो० मोबससीर आलम, मो० सिकन्दर, शादाब नकी, नुसरत जहां, मो० मुरसलीन आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top