हमीरपुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में पिछले दो साल से चले रहे केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के केंद्र से संस्कृत भाषा का अध्ययन के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव ने दी।
उन्हाेंने कहा कि किसी भी आयु वर्ग के अभ्यर्थी संस्कृत भाषा के अध्ययन के लिए संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपरोक्त विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर नोटिस देख सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला