HimachalPradesh

पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार के लिए 10 जनवरी तक करें आवेदन

नाहन, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं के लिए राज्य स्तरीय पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार 2023-24 शुरू किया है। इस कड़ी में जिला सिरमौर से भी विभिन्न श्रेणियों में नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक 10 जनवरी तक अपने आवेदन जिला उपायुक्त कार्यालय सिरमौर या शिमला स्थित पर्यावरण, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

सहायक आयुक्त विवेक शर्मा ने बताया कि इस पुरस्कार के तहत 14 श्रेणियां रखी गई हैं, जिनमें व्यक्तिगत श्रेणी, गैर सरकारी संगठन, शहरी स्थानीय निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, अस्पतालों में जैव-चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन, स्कूल, होटल/रिजॉर्ट, कार्यालय परिसर, उद्योग, पंचायत, रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन/हवाई अड्डा शामिल हैं।

विवेक शर्मा ने बताया कि इस पुरस्कार में आवेदन करने वाली संस्थाएं और व्यक्ति दो या दो से अधिक वित्तीय वर्षों की उपलब्धियों के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। पुरस्कार के लिए निर्धारित आवेदन पत्र वेबसाइट http://www.desthp.nic.in पर उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार राज्य में पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा और सतत विकास के लिए किए गए प्रयासों को मान्यता देने वाला एक प्रतिष्ठित सम्मान है। इस पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार के रूप में 50,000 रुपये और द्वितीय पुरस्कार में 25,000 रुपये की नगद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top