Uttrakhand

उत्तराखंड गौरव सम्मान के लिए आवेदन मांगे

देहरादून, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सरकार द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तराखंड गौरव सम्मान पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार को प्राप्त करने के इच्छुक समस्त महानुभाव/ व्यक्ति निर्धारित प्रारूप पर वर्णित तथ्यों को एक माह के भीतर उपलब्ध करा सकते हैं। गठित समिति की संस्तुति के उपरांत प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय डीएस रौतेला ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड गौरव सम्मान पुरस्कार ऐसे महानुभावों/व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिनके द्वारा किए गए कार्यों के कारण राज्य का नाम रोशन हुआ है। इसके अलावा राज्य स्तर, राष्ट्रीय अथवा राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का सम्मान बढ़ा हो। साथ ही जिनके द्वारा राज्य के विकास में अत्यधिक योगदान दिया गया हो जिसकी राष्ट्रीय अथवा अंतराष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई हो। उन्होंने जनपद के अंतर्गत ऐसे इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप पर आवश्यक वर्णित आख्या उपलब्ध कराने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top