बलरामपुर/सूरजपुर, 7 मई (Udaipur Kiran) । शासकीय उचित मूल्य दुकान सोनपुर जनपद पंचायत रामानुजनगर का नवीन आवंटन नियुक्त किया जाना है। शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के इच्छुक संस्था अपना आवेदन 16 मई तक कार्यालयीन समय शाम 05.30 बजे तक संबंधित कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में संस्था के प्रस्ताव एवं अन्य दस्तावेज सहित प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
