HimachalPradesh

नई उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित

सिरमौर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के विकासखंड राजगढ़ और संगड़ाह में नई उचित मूल्य की दुकानों को खोलने की योजना बनाई गई है। इसके लिए इच्छुक व्यक्तियों और संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये दुकानें ग्राम पंचायत नईनेटी (राजगढ़), ग्राम पंचायत भानत (राजगढ़), ग्राम पंचायत खूड द्राबिल (संगड़ाह), और ग्राम पंचायत शिवपुर (संगड़ाह) में खोली जाएंगी।

आवेदन ऑनलाइन माध्यम से विभागीय वेबसाइट emerginghimachal.hp.gov.in पर 27 जनवरी तक किए जा सकते हैं। जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले सिरमौर नरेंद्र कुमार धीमान ने बताया कि आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए, तथा आवेदक का शैक्षिक योग्यता कम से कम मैट्रिक होनी चाहिए।

इसके अतिरिक्त आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे मैट्रिक प्रमाण पत्र, उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र (यदि हो), वित्तीय स्थिति प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक, अपंगता, शिक्षित बेरोजगार होने की स्थिति में संबंधित प्रमाण पत्र, और अन्य सामर्थ्य संबंधित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी।

यदि आवेदक उसी स्थान का निवासी है जहां नई दुकान खोली जानी है तो पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र और अन्य संबंधित दस्तावेज़ भी प्रस्तुत करने होंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top