जयपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) ।
राजस्थान भू-राजस्व (बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों की अर्हताएं और सेवा शर्तें) नियम, 1971 एवं अधिसूचना 21 नवम्बर के प्रावधानानुसार राजस्व मण्डल अजमेर में अधिवक्ता संवर्ग से सदस्य के रिक्त दो पदों को भरने के लिए पात्र अधिवक्ताओं से आवेदन छह दिसंबर तक आमंत्रित किए गए हैं।
राजस्व (ग्रुप-1) विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इच्छुक अधिवक्ता निबंधक राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर कार्यालय में स्व-हस्ताक्षरित आवेदन-पत्र छह दिसंबर की सायं छह बजे तक व्यक्तिशः उपस्थित होकर अथवा डाक द्वारा प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन पत्र का प्रारूप राजस्व मण्डल अजमेर की वेबसाईट https://landrevenue.rajasthan.gov.in/bor/# से डाउनलोड किया जा सकता है। राजस्व मण्डल में अधिवक्ता संवर्ग से सदस्य के रिक्त दो पदों पर नियुक्ति के लिए ऐसे अधिवक्ता पात्र होंगे जो नियुक्ति होने के वर्ष की एक जनवरी को, अर्थात एक जनवरी 2024 को 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं।
सदस्य के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदनकर्ताओं में से चयन की प्रक्रिया एवं सेवा शर्तें समय-समय पर यथा संशोधित राजस्थान भू-राजस्व (बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों की अर्हताएं और सेवा-शर्तें) नियम, 1971 के अधीन होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित