धर्मशाला, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के तहत आठवीं, दसवीं व बारहवीं कक्षाओं की सत्र 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं हेतू ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथियों में संशोधन किया गया है। फ्रेश एडमिशन(डायरेक्ट एडमिशन/डायरेक्ट साइंस), फ्रेश एडमिशन (अवेलिंग टीओसी/री एडशिन) एवं एडिशनल सब्जेक्ट के अभ्यर्थी अब 30 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क आवेदन कर सकेेंगे। एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक तथा दो हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। री-अपीयर और इम्पू्रवमेंट (एक साल के भीतर) के तहत आवेदन करने हेतू तिथियों का निर्धारण अलग से किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश के समस्त अध्ययन केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए जाते हैं कि हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के तहत परीक्षार्थियों के आनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतू पात्रता बारे महत्वपूर्ण जानकारियां और संशोधित नियम विवरणिका में दिए गए हैं। परीक्षार्थियों के ऑनलाइन प्रवेश पत्र भरने से पहले विवरणिका और दिशानिर्देशों का आवश्यक रूप से अनुसरण करें, जो कि अध्ययन केंद्र के लॉगिन आईडी पर अपलोड किया गया है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया