अजमेर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट-2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को फोटोग्राफ और व्यक्तिगत जानकारी में पूरी सावधानी बरतनी होगी।
बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि अपलोड किया जाने वाला पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन की तारीख से तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। आवेदन पत्र में अपलोड किए गए फोटो और परीक्षा के दिन अभ्यर्थी की वास्तविक स्थिति (जैसे दाढ़ी में या क्लीन शेव) समान होनी चाहिए। यदि अभ्यर्थी चश्मा पहनते हैं, तो चश्मा लगाकर फोटो खिंचवाना अनिवार्य है। काले चश्मे के साथ खिंचवाया गया फोटो मान्य नहीं होगा।
रीट-2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 है, जबकि परीक्षा 27 फरवरी को आयोजित होगी। मंगलवार शाम तक 5957 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें लेवल-1 के लिए 1722, लेवल-2 के लिए 4235, और दोनों लेवल के लिए 125 अभ्यर्थी शामिल हैं।
आवेदन पत्र भरते समय नवीनतम रंगीन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना आवश्यक है। आधार कार्ड, दसवीं की अंक तालिका, मोबाइल नंबर, ईमेल और एसएसओ आईडी की जानकारी सही तरीके से दर्ज करनी होगी। टीएसपी या सहरिया का चयन करने पर संबंधित तहसील और गांव का चयन भी अनिवार्य है। दिव्यांग आरक्षण का चयन तभी करें, जब सक्षम प्राधिकरण द्वारा प्रमाण-पत्र जारी हो।
आवेदन पत्र में भाषा-1, भाषा-2, और विशिष्टता विषय का सही चयन करना होगा, क्योंकि इसमें बाद में परिवर्तन संभव नहीं है। आवेदन की जानकारी सही होने के बाद वेरिफाई करें और फाइनल ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट अपने पास सुरक्षित रखें।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित