Madhya Pradesh

गांव की बेटी योजना एवं प्रतिभा किरण योजना में आवेदन प्रारंभ

प्रतीकात्‍मक फोटो

छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाइन

भोपाल, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गाँव की बेटी योजना एवं प्रतिभा किरण योजना के अंतर्गत शैक्षणिक-सत्र 2024-25 में प्रवेशित छात्राओं के ऑनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन सुविधा प्रारंभ कर दी गई हैं।

जनसंपर्क अधिकारी राजेश बैन ने शुक्रवार को बताया कि उच्च शिक्षा विभाग से संबद्ध समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत शैक्षणिक-सत्र 2024-25 में प्रवेशित समस्त पात्र छात्राएं गांव की बेटी योजना एवं प्रतिभा किरण योजना के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगी। छात्राएं पोर्टल https://hescholarship.mp.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगी।

उन्‍होंने बताया कि समस्त विश्वविद्यालय के कुलसचिवों एवं शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को सत्र 2024-25 में प्रवेशित छात्राओं के आवेदन सुनिश्चित कराने के लिए भी निर्देश जारी किये गये है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top