हमीरपुर, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य व प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी सहित कुल 33 पद भरने की अधिसूचना जारी की है। पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
तकनीकी विवि के कुलसचिव कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग में आचार्य का एक, सह आचार्य के दो और सहायक आचार्य के आठ पद भरे जाएंगे। मैनेजमेंट में सह आचार्य का एक और सहायक आचार्य के छह पद, गणित में सहायक आचार्य के चार पद, भौतिक विभाग में सहायक आचार्य के चार पद, योग, अंग्रेजी और पर्यावरण विज्ञान में सहायक आचार्य के दो-दो पद भरने के लिए आवेदन मांगे। इसके अलावा प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी का भी एक पद भरा जाएगा।
कुलसचिव ने कहा कि उपरोक्त सभी पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है, पात्रता से संबंधित पूरी जानकारी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसमें शैक्षणिक पात्रता, श्रेणी और आवेदन करने का शुल्क बारे बताया है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
