RAJASTHAN

रूफटॉप कनेक्शन के लिए आवेदन प्रकिया हुई आसान

jodhpur

जोधपुर, 26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री सूर्यघर नि:शुल्क बिजली योजना में रूफटॉप कनेक्शन के लिए जोधपुर डिस्कॉम ने आवेदन प्रकिया को अत्यधिक आसान बना दिया है।

जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल ने बताया कि सोलर कनेक्शन आवेदकों से डिमांड नोटिस की राशि अब अगले बिजली बिल के साथ ली जाएगी। जोधपुर डिस्कॉम में अब तक 6208 आवेदकों के यहां लगभग 32 मेगावाट क्षमता के सोलर रूफटॉप संयंत्र लगे हैं। नई एसओपी जारी होने के बाद प्रधानमंत्री सूर्यघर नि:शुल्क बिजली योजना में और अधिक प्रगति की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है।

प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल ने बताया कि पीएम कुसुम योजना में पिछले दो माह में 21 मेगावाट क्षमता के आठ प्लांट लगे हैं। योजना के कंपोनेंट-सी के अंतर्गत हाल ही में बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ सब डिवीजन क्षेत्र में एक सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। सालासर ग्रिड सब स्टेशन से जुड़े 171 किसानों को कृषि कार्य के लिए दिन में बिजली मिल सकेगी। योजना के कंपोनेंट-सी के अंतर्गत जोधपुर डिस्कॉम में अब तक कुल 24 मेगावाट क्षमता के 9 प्लांट लग चुके हैं। जिनसे 1695 किसानों को खेती के लिए दिन में बिजली उपलब्ध हो रही है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top