Chhattisgarh

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में कोचिंग हेतु आवेदन 25 नवम्बर तक  

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण

जगदलपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में कोचिंग के लिए 25 नवम्बर तक आवेदन किया जा सकता है।

अपर संचालक परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र ने आज शुक्रशार काे बताया कि आदिवासी विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छत्तीसगढ़ के मूल निवासी, स्नातक तथा वार्षिक आय 3 लाख से कम अभ्यर्थियों के लिए राजीव युवा उत्थान योजना 2019 के अंतर्गत आयोजित सत्र 2024-25 में जगदलपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण की सुविधा दी जा रही है। प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश लेकर एसएससी, रेल्वे, व्यापम, बैंकिंग के परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया हैं। आवेदन पत्र परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र जगदलपुर के नाम पर सभी जिले में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, कलेक्ट्रेट कार्यालय या संस्था के ईमेल आईडी [email protected] में स्कैन कर अंतिम तिथि तक जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु विभाग की वेबसाईट tribal.cg.gov.in से राजीव युवा उत्थान योजना 2019 विस्तृत जानकारी का अवलोकन कर एवं निर्धारित पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में कोचिंग हेतु चयनित अभ्यर्थियों को जगदलपुर स्थित हाॅस्टल में आवास, लाइब्रेरी, समाचार, पत्र-पत्रिकाएं आदि सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। कुल 100 स्वीकृत सीट में अनुसूचित जनजाति के 50, अनुसूचित जाति के 30 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 20 सीट और महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर, प्राक्चयन परीक्षा की संभावित तिथि 1 दिसंबर, परीक्षा परिणाम जारी करने की संभावित तिथि 3 दिसंबर, काउंसलिंग-दस्तावेज परीक्षण की संभावित तिथि 5 दिसंबर से 8 दिसंबर और प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ करने की संभावित तिथि 16 दिसंबर को है, अंतिम चयन सूची जारी करने की संभावित तिथि 10 दिसम्बर को और नवीन सत्र प्रारंभ होने की संभावित तिथि 16 दिसम्बर 2024 है आवेदन पत्र परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र जगदलपुर के नाम पर सभी जिले में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, कलेक्ट्रेट कार्यालय या संस्था के ईमेल आईडी [email protected] में स्कैन पर पीडीएफ फार्मेट में अंतिम तिथि तक जमा कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top