Bihar

वाल्मीकि नगर के घोटवा टोला की बदलेगी  सूरत,15 दिसम्बर को आयेंगे मुख्यमंत्री

Cm ka daura

पश्चिम चम्पारण 1, दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।भारत नेपाल सीमा पर स्थित महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली वाल्मीकि नगर में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर को आ सकते हैं। मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला और बसहवा टोला का अधिकारियों ने निरीक्षण रविवार को किया है। घोटवा टोला में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कई विभागों के संबंधित अधिकारियों को तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिया।घोटवा टोला में पूर्व से निर्मित स्वास्थ्य केंद्र, कम्युनिटी हॉल के साफ सफाई सौंदर्य करण के अलावा मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ओपन जिम, पार्क और गांव और मुख्य सड़क के बीच पुलिया निर्माण हेतु डीडीसी को निर्देशित किया। इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा विभिन्न वस्तुओं के स्टॉल लगाए जाने की तैयारी हेतु भी निर्देशित किया गया है। गांव में प्रकाश के लिए सोलर लाइट, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित मकान पर शिलापट लगाने हेतु भी निर्देशित किया गया।

ग्रामीण महिलाओं ने पूल की मांग की

बरसों से मुख्य धारा से बरसात के दिनों में कट जाने वाले गांव घोटवा टोला के महिलाओं और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से बाढ़ के समय जंगली नाला में बरसात के पानी का तेज प्रवाह के कारण मुख्य सड़क से संपर्क भंग हो जाने के कारण पुल निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि बरसों से पूल निर्माण की मांग कर रहे हैं, क्योंकि स्वास्थ्य के साथ बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित होती है। जिलाधिकारी ने तत्काल अधिकारियों को इस दिशा में सकारात्मक पहल हेतु निर्देशित किया। पुल की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए डीडीसी को निर्देशित किया। उन्होंने गांव में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

कई योजनाओं का मुख्यमंत्री कर सकते हैं उद्घाटन

जिले में हो रहे विकास की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन इस अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा किए जाने की संभावना है।

(Udaipur Kiran) नाथ तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top