HEADLINES

घुसपैठ मामले में चारों आरोपितों की हुई पेशी, अगली सुनवाई 12 को

फ़ाइल फ़ोटो

रांची, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । घुसपैठ मामले में गिरफ्तार दो बांग्लादेशी नागरिक सहित चार आरोपितों को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये गुरुवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में पेशी हुई। आरोपितों में कोलकाता से गिरफ्तार दो बांग्लदेशी रॉनी मंडल और समीर चौधरी के साथ भारतीय नागरिक पिंटू हलधर और पिंकी बासु मुखर्जी शामिल है। अदालत ने चारों की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी है। इस मामले में अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि 12 दिसंबर निर्धारित की है।

इससे पूर्व ईडी ने चारो आरोपितों की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद 22 नवंबर को कोर्ट में पेश किया था। जहां से चारों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा (जेल) भेज दिया। ईडी को कोर्ट ने जेल में बंद चारों आरोपितों को 18 नवंबर को पांच दिनों की पूछताछ के लिए रिमांड पर दिया था।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में गत 13नवंबर को कोलकाता से चारों को गिरफ्तार किया था। ईडी ने रॉनी और समीर के नाम पर बने फर्जी पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज भी बरामद किया था। दोनों नाम बदल कर भारत में रह रहा है। पूछताछ में दोनों ने खुद को बांग्लादेशी होने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तारी के बाद चारों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर ईडी टीम रांची पहुंची थी। इसके बाद रांची के पीएमएलए कोर्ट में पेश किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top