Uttar Pradesh

गंगा में नौकायन के समय लाइफ जैकेट अवश्य पहनने की अपील,जागरूकता अभियान

जागरूकता अभियान

— नमामि गंगे ने गंगा द्वार पर श्रद्धालुओं को किया जागरूक

वाराणसी,16 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ से लाखों श्रद्धालुओं के काशी पलट प्रवाह को देख गंगाघाटों पर सुरक्षा के साथ स्वच्छता के लिए सामाजिक संगठन भी जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

रविवार को श्री श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर आस्था के साथ स्वच्छता और सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए नमामि गंगे के सदस्यों ने अभियान चलाया। सदस्यों ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से अपील किया कि श्रद्धालु स्वयं और साथ आए अपने परिवार की सुरक्षा का विशेष ध्यान दें । गंगाघाटों पर अत्यधिक भीड़ में जाने से बचें । नावों पर सवारी के दौरान श्रद्धालु लाइफ जैकेट अवश्य पहने। गंगा तट की स्वच्छता बनाए रखने में भी सहयोग दे। गंगा में नौकायन करा रहे नाविकों से भी कहा गया कि वह लाइफ जैकेट अवश्य पहनें और पहनाएं । गंगा द्वार पर राष्ट्रध्वज और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ कई श्रद्धालुओं ने इसके लिए संकल्प लिया । अभियान में शामिल नमामि गंगे के राजेश शुक्ल ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा बहुत जरूरी है। श्रद्धालुओं से अपील है कि अत्यधिक भीड़ से बचें, नावों पर बैठते समय लाइफ जैकेट अवश्य पहनें और नाव पर बैठने की क्षमता के अनुसार ही बैठे । गंगा किनारे की स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें । इस अभियान में पायल त्रिपाठी, सौम्य चौरसिया आदि ने भी उत्साह से भागीदारी की।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top