Haryana

सोनीपत को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए व्यापारियों से सहयोग की अपील

सोनीपत: नगर निगम मेयर राजीव जैन व्यापारियों के साथ  चर्चा करते हुए

-नगर निगम

की बैठक में उठे अतिक्रमण, लावारिस पशु और शौचालयों के मुद्दे

सोनीपत, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोनीपत नगर निगम के मेयर राजीव जैन ने शहर के व्यापारियों से

अपील की कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन और सुंदर शहर के विजन

को साकार करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनभागीदारी के बिना सफल नहीं

हो सकता। नगर निगम की पहल पर लोक निर्माण विश्राम गृह में शनिवार को आयोजित बैठक

में स्वच्छता, अतिक्रमण, लावारिस पशुओं, लावारिस शवों का दाह संस्कार, चौक-चौराहों

की सुंदरता और सार्वजनिक शौचालयों के रख-रखाव जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। नगर निगम आयुक्त

हर्षित कुमार ने व्यापारियों से सुझाव लिए और उनकी समस्याओं का समाधान भी प्रस्तुत

किया।

व्यापार मंडल के प्रधान

संजय सिंगला ने सुझाव देते हुए कहा कि शहर में व्यापार भवन बनाया जाए, लावारिस शवों

के दाह संस्कार का अधिकार करनाल से हटाकर सोनीपत की संस्था को दिया जाए। रैन बसेरों

की व्यवस्था को सुधारा जाए। कूड़े की गाड़ियां रात में भेजी जाएं। बाजारों में स्ट्रीट

लाइट्स ठीक की जाएं। सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत कराकर अन्य बाजारों में भी लगाए जाएं। मेयर राजीव जैन ने भरोसा दिलाया कि व्यापारियों के सुझावों

पर अमल होगा, ताकि व्यापार सुगम हो और आम नागरिकों को भी सुविधा मिल सके। बंदरों की

समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि जल्दी ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर उन्हें पकड़वाने

की व्यवस्था की जाएगी।

इस बैठक में जिला व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय वर्मा, नरेंद्र

धवन, नवीन मंगला, रविन्द्र सरोहा, शहरी कार्यकारी अध्यक्ष पवन तनेजा, शशिकांत भारद्वाज,

जतिन डेंबला, सतीश बिन्नी, राकेश चोपड़ा, यशपाल अरोड़ा, राजेंद्र चांदना, दर्शन लाल

जैन, कमल हसीजा, नरेश छाबड़ा, रामप्रकाश हुडडा, दिनेश कुच्छल, अजय गर्ग बबलू, राजकुमार

शर्मा आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top