Uttrakhand

नागरिकों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में योगदान की अपील

जिलाधिकारी सविन बंसल को सशस्त्र सेना का झंडा भेंट करते जिला सैनिक कल्याण अधिकारी वीरेंद्र प्रसाद भट्ट।

देहरादून, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर शनिवार को जिलाधिकारी सविन बंसल को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी वीरेंद्र प्रसाद भट्ट ने सशस्त्र सेना का झंडा भेंट किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सशस्त्र बलों के त्याग और बलिदान को नमन करते हुए नागरिकों से झंडा दिवस निधि में उदारतापूर्वक योगदान करने की अपील की।जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए असाधारण त्याग और समर्पण दिखाते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी भलाई और उनके परिवारों के समर्थन के लिए आगे आएं। सशस्त्र सेना झंडा दिवस इसी उद्देश्य को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने सभी नागरिकों, संगठनों और शिक्षण संस्थानों से अपील की कि वे इस महान उद्देश्य के लिए दिल खोलकर दान करें। उन्होंने कहा कि हर छोटा या बड़ा योगदान जरूरतमंद सैनिकों और उनके परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा। झंडा दिवस निधि का महत्व शस्त्र सेना झंडा दिवस निधि भूतपूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं और उनके परिवारों के कल्याण के लिए उपयोग की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना और युवाओं में देशभक्ति व बलिदान की भावना को प्रोत्साहित करना है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top