HimachalPradesh

चंबा के किसानों से जैविक खाद और केंचुआ खाद बेचने के लिए संपर्क करने की अपील

चंबा, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसानों से जैविक खाद या केंचुआ खाद खरीदने का निर्णय लिया है। इसके लिए इच्छुक किसानों से उनका व्योरा मांगा गया है। डॉ. कुलदीप धीमान उप कृषि निदेशक जिला चंबा ने बताया कि सरकार द्वारा चयनित सेवा प्रदाताओं को किसानों की सूची सौंप दी जाएगी, जो किसानों से 3 रुपये प्रति किलो की दर से जैविक खाद या केंचुआ खाद खरीदेंगे।

डॉ. धीमान ने यह भी बताया कि जैविक खाद या केंचुआ खाद खरीदने के लिए हिमाचल सरकार ने प्रत्येक विकास खंड में एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी की अध्यक्षता कृषि विभाग के विषय विशेषज्ञ करेंगे और इसमें संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट, कृषि विकास अधिकारी और कृषि प्रसार अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे। यह कमेटी उन किसानों की सूची तैयार करेगी जिनके पास विक्रय के लिए जैविक खाद या केंचुआ खाद उपलब्ध है। इसके अलावा, कमेटी के सदस्य खाद की गुणवत्ता की भी जांच करेंगे।

डॉ. कुलदीप धीमान ने जिला चंबा के इच्छुक किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपने विकास खंड के संबंधित कमेटी सदस्य से संपर्क करें और सूचित करें कि उनके पास विक्रय के लिए कितनी मात्रा में जैविक खाद या केंचुआ खाद उपलब्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top