चंडीगढ़, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने सरकार की सुशासन की पहलों को आगे बढ़ाने की नीति के अनुसार https://appeal.harenvironment.gov.in वेब पोर्टल पोर्टल शुरू करने की घोषणा की।
एक सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार काे बताया कि इस अवसर पर अपीलीय प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुरिंदर गुप्ता (सेवानिवृत्त), हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष-सह-उच्च शिक्षा के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग तथा हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड के महानिदेशक प्रभजोत सिंह मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि यह वेबसाइट हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण), 1974 तथा वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1981 के अंतर्गत पारित आदेशों के विरुद्ध ऑनलाइन अपील दायर करने की सुविधा प्रदान करती है। इस पोर्टल से वकीलों, अपीलकर्ताओं तथा आम जनता को अब अपीलीय प्राधिकरण द्वारा पारित वाद सूची, अंतरिम आदेशों तक पहुंच आसान हो जाएगी।
(Udaipur Kiran) शर्मा